कुछ कहानियां कभी पुरानी नहीं पड़ती. कुछ रिश्ते होते हैं जो आपको गुदगुदाते हैं, कुछ रिश्ते होते हैं जो आपको तकलीफ देते हैं. कुछ रिश्ते होते हैं जिन्हें आप सिर्फ निभाते हैं और कुछ रिश्ते होते हैं जो नहीं निभकर भी आपके रोम-रोम में होते हैं. किसी से मिलकर लगना कि वह आपका प्रेम है यही रिश्ता है.