संजय सिन्हा आज पौधे के अकेलेपन की कहानी सुना रहे हैं. वह बता रहे हैं कि मेरी पत्नी ने कुछ दिनों पहले घर की छत पर कुछ गमले रखवा दिए. उसने छत पर ही एक छोटा सा गार्डन बना लिया था. वह इन पौधों को खाद-पानी देती रही और कई गमलों में फूल खिल गए. इनमें एक बांस का पौधा था, जो सूख रहा था. वह अन्य पौधों से थोड़ा दूर था. मेरी पत्नी ने बांस वाले गमले को घसीटकर बाकी गमलों के पास कर दिया. पत्नी का कहना था कि बांस का पौधा दूर रहने से सूख रहा था, साथ रहने से पौधे खिल जाते हैं. मुझे उसकी बात पर हंसी आई, फिर क्या हुआ सुनें वीडियो में.....
In this programme Sanjay Sinha telling the story of plant loneliness. sanjay sinha says, my wife made a small garden on the roof. she continued to give these plants fertilization and flowers were blossomed in many tree port. Among them was a bamboo plant, was drying.plant port was a little away from other plants. My wife dragged the bamboo bag and passed it to the rest.