scorecardresearch
 
Advertisement

संजय सिन्हा की कहानी: कुंजी की सीढ़ी और जिंदगी की परीक्षा

संजय सिन्हा की कहानी: कुंजी की सीढ़ी और जिंदगी की परीक्षा

संजय सिन्हा आज परीक्षा के दौरान छात्रों की कुंजी पर निर्भरता पर आधारित कहानी सुना रहे हैं.  उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान उनके दोस्त कुंजी की मदद से अच्छे नंबरों से पास हो जाते थे. यह देखकर वह भी परीक्षा के लिए कुंजी पढ़ने लगे. एक दिन संजय सिन्हा के पिता ने कुंजी पढ़ते हुए उन्हें देख लिया. जब उन्होंने बताया कि उनके दोस्त भी परीक्षा के लिए गाइड बुक पढ़ते हैं तो पिता जी बोले कि ठीक है. यह परीक्षा तो पास कर जाओगे, लेकिन जिंदगी की परीक्षा में कोई कुंजी काम नहीं आएगी. आगे की कहानी जानने के लिए देखिए पूरी कहानी...

Sanjay Sinha is narrating a story about dependency on guide book of students today. He said that his friends had use guide for passing the board examination. After that he is also reading the guide book for his examination. One day, Sanjay Sinha father saw him reading the key. When Sanjay Sinha told that his friends also read the guide book for examination then his father said that these exams you will pass, but there will be no key for life. Know more about this story, watch video.

Advertisement
Advertisement