'रिश्ते संजय सिन्हा की कहानी' में संजय सिन्हा आज अपने एक मित्र के बारे में बता रहे हैं. जो अपने बेटे की नौकरी को लेकर बहुत परेशान थे. अभी दो दिन पहले उनके साथ ऐसे ही बातचीत हो रही थी. बात से बात निकलती गई. वो कहने लगे कि आजकल यहां नौकरी नहीं है. मैं चुप रहा. मेरे मित्र अपना बिजनेस करते हैं और मैं मन ही मन सोच रहा था कि बिजनेसमैन तो अपने बच्चों को बिजनेस के लिए प्रेरित करते हैं, फिर वो नौकरी के लिए क्यों कह रहे हैं. मैंने ज़रा सा छेड़ा भी कि आप तो बिजनेस की सोचिए. आगे की कहानी जानने के लिए देखिए ये वीडियो...
Rishtey Sanjay Sinha ki kahani: Sanjay Sinha is telling story about one of his friends. Who was very upset about his son's job. Just two days before, there was a similar conversation with him. They started saying that there are no jobs here nowadays. I remained silent. My friends do their business and I was thinking that businessmen would motivate their children for business, then why are they asking for the job?