scorecardresearch
 
Advertisement

रिश्ते: संजय सिन्हा से सुनिए भोपाल गैस त्रासदी की कहानी

रिश्ते: संजय सिन्हा से सुनिए भोपाल गैस त्रासदी की कहानी

दिसंबर के महीने में सबको भोपाल गैस त्रासदी की घटना याद आती है. 34 साल पहले दिसंबर के पहले हफ्ते की सुबह थी. आदमी ने कीड़ों को मारने के लिए भोपाल में दवा की जो फैक्ट्री लगाई थी, उससे जहरीली गैस निकलने लगी थी. दि्वतीय विश्व युद्ध में जैसे अमेरिका के परमाणु बम जापान के दो शहर हिरोशिमा और नागासाकी पर गिराए गए थे, ठीक वैसे ही 2 और 3 दिसंबर की रात झीलों के शहर भोपाल में अमेरिका के ही यूनियन कार्बाइड नामक कंपनी से जहरीली गैस निकलने लगी थी. गैस की फैक्ट्री थी, शहर के बीचोंबीच थी, मारने के लिए थी. गैस का रिसाव हुआ और लोग मर गए. आगे सुनिए पूरी कहानी...

Thirty-four years after thousands of lives were snuffed out at an instant on the intervening night of December 2-3, 1984, the Bhopal gas tragedy continues to cast a shadow over the survivors of the world's worst industrial disaster. victims, who continue to inhabit the area around the Union Carbide India Limited plant from where the venomous gas leaked on the fateful night, shows that while the disaster may have faded from popular memory, its repercussions continue to haunt the survivors.

Advertisement
Advertisement