'रिश्ते' संजय सिन्हा की कहानी में संजय सिन्हा एक लव स्टोरी की कहानी बता रहे हैं. संजय सिन्हा के मुताबिक जब वे हाई स्कूल में थे, तब कुमार गौरव और विजयेता पंडित की फिल्म लव स्टोरी सिनेमा हॉल में लगी थी. उनकी एक फूफेरी बहन ने कहा था कि संजय, तुम लव स्टोरी देखना, बहुत अच्छी फिल्म है. आगे की पूरी कहानी देखिए इस वीडियो में.