संजय सिन्हा से सुनिए बंदर के राजा बनने की कहानी के माध्यम से लोकतंत्र की कहानी. उनका कहना है कि ऐसी कहानियों के मर्म से आने वाली पीढ़ी को अवगत कराना चाहिए और बताना चाहिए कि जब किसी को हम राजा चुनते हैं, सिर्फ जाति, वर्ग और समुदाय और वोटों के आधार पर तो हमारा क्या हश्र होता है.