औरत का चरित्र और पुरुष का भाग्य देवता भी नहीं जानते. इस कहावत को लोग कितने गलत रूप में समझते रहे हैं, ये मुझे तब पता चला जब मैंने ये कहा कि औरत को समझना मुश्किल ही नहीं, ना मुमकिन है. मेरा संदर्भ स्पष्ट था कि मेरी पत्नी कब मेरी मां बन जाती है, मुझे पता भी नहीं चलता. मुझे सर्दी-खांसी हुई तो उसने घी में प्याज गर्म करके मेरी छाती पर मलना शुरू कर दिया. मेरा गला खराब हुआ तो फटाक से शहद के साथ अदरख का रस मिला कर मुंह में डाल दिया. देखें आज की कहानी में क्यी है खास.
In this episode of Sanjay Sinha ki Kahani, he will tell you the story of a woman and how the other gender is important in the life of a man. Sanjay Sinha says, that it is difficult to understand woman, At a time, she behaves like a lover and other time as a mother. If I am not well, she cares a lot and come up with different ideas to cure me. Watch this video to know what this story has in store for you.