आज मैं आपको भगवत कथा से कहानी सुनाने वाला था. लेकिन कल मेरे पास एक वीडियो आया. इस 31 सेकेंड के वीडियो में महिला डॉक्टर अपने मरीज की धड़कनें सुनकर उससे लिपट जाती है और रोने लगती है. यह धड़कनें उसके बेटे के दिल की थीं. इस वीडियो ने मुझे सालों पीछे यादों के गलियारे में धकेल दिया. तो सुनिए आगे की कहानी संजय सिन्हा की जुबानी