संजय सिन्हा अपनी हवाई यात्रा से जुड़ी एक कहानी सुना रहे हैं. दिल्ली से जबलपुर की यात्रा में हवाई जहाज के एक इंजीनियर ने संजय को एक बात समझाई. गौरव रावल नाम के इंजीनियर से बातचीत में ये सामने आया कि अनुभव का विश्वविद्यालय सिद्धांत के विश्वविद्यालय से अधिक बड़ा होता है. साथ ही आदमी पढ़ कर बनता है या कढ़ कर बनता है, जो कढ़ कर बनता है, उसका ज्ञान ज्यादा बड़ा होता है.