बहुत दिनों से मन में सवाल था कि मेरी दो कहानी पर पूछे गए सवाल का जवाब मैं दूं. रोज भाग दौड़ रोज नई कहानी मेरा पीछा करती है. ऐसे में चाहकर भी इन दो सवालों के जवाब नहीं दे पाया था. संजय सिन्हा शैलेंद्र के सवाल के जवाब के बारे में बता रहे हैं कि कैसे कोई आदमी किसी दूसरे की परेशानी से खुद परेशान हो जाता है.