संजय सिन्हा आज रिश्तों की नई फेहरिश्त में एक चालाक पड़ोसी की कहानी लाए हैं. कहानी में वे बता रहे हैं कि कैसे एक लालची पड़ोसी को एक चतुर पड़ोसी ने पहले कड़ाही के रूप में छोटा सा लालच दिया और उसके बदले उसके घर का सबसे बड़ा और नया कूकर हड़प लिया. संजय सिन्हा बता रहे हैं कि उस चतुर पड़ोसी ने कैसे अपने पड़ोसी के लालच का फायदा कम बल्कि उसकी चालाकी का ज्यादा उठाया.