सास और बहू के रिश्ते टीवी सीरियलों के लिए टीआरपी मसाला भले सही, लेकिन असल जिंदगी में बहुतों का दर्द भी हो सकते हैं. आखिर एक घर की बेटी दूसरे घर की मां की दुश्मन क्यों बन जाती है? क्या इसके घर के अपने ही सदस्यों का रवैया जिम्मेदार नहीं होता? संजय सिन्हा से सुनिए रिश्तों के इस उलझे तानेबाने के सच की कहानी.