मुझे पता नहीं कि फिल्म का नाम पद्मावत करने से किसी को क्या सुख मिला, क्योंकि फिल्म में पद्मावती का नाम हर जगह पद्मावती ही है. मैं आज न तो पद्मावती की कहानी लिखने जा रहा हूं, ना ही फिल्म का रिव्यू करूंगा. हां, इतना जरूर कहना चाहूंगा कि जिन्हें भी इस फिल्म से शिकायत है, उन्हें पूरी फिल्म देखनी चाहिए. देखें- 'संजय सिन्हा की कहानी' का ये पूरा वीडियो.