संजय सिन्हा आज भोपाल की कहानी सुना रहे रहे हैं. भोपाल के एक मित्र के मित्र मुझसे मिलने आए. उन्होंने काफी देर तक मुझसे बात- चीत की. बात ही बात में मैंने उनसे पूछा कि वो कहा रहते हैं. उन्होंने बताया कि शहर से 10- 12 किलोमीटर दूर एक नई कॉलोनी बनी है वहीं मकान लिया है. भोपाल मेरे के बचपन का शहर है. भोपाल से मेरा करीब का रिश्ता रहा है. देखें- 'संजय सिन्हा की कहानी' का ये पूरा वीडियो.