नौकर सेठ से पूछ रहा था कि आपके पास इतनी दौलत है मेरे पास नहीं है. आखिर इसकी क्या वजह है. सेठ जी बोले पैसा पैसे को खींचता है. इसके बाद नौकर चांदी का सिक्का लेकर सेठ के तिजोरी के पास गया और वहीं बैठ गया. वो सोच रहा था कि सेठ के पैसे तिजोरी से बाहर उसके सिक्के के पास आ जाएंगे. आगे क्या हुआ जानने के लिए देखिए ये वीडियो.