दीदी उस समय बहुत छोटी थी, वो उस दिन स्कूल के लिए निकली ही थी कि उनके पेट में जोर से दर्द शुरू हो गया. पेट दर्द इतना बढ़ गया कि वो तेज-तेज रोने लगीं. उनके पेट में इतना तेज दर्द था कि वो बता भी नहीं पा रहीं थीं कि उन्हें तकलीफ क्या है. इसके बाद यही रास्ता था कि उन्हें अस्पताल ले जाया जाए. देखें- 'संजय सिन्हा की कहानी' का ये पूरा वीडियो.