देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली वकील नहीं बनना चाहते थे वो चार्टर्ड अकाउंटेट यानी सीए बनना चाहते थे. लेकिन सीए की परीक्षा पास करना आसान नहीं था इसलिए वो वकील बन गए. किसी ने एक बार जेटली से पूछा कि वो जो बनना चाहते थे वो नहीं बने तो इस बात का उन्हें मलाल नहीं. इस पर जेटली जी ने कहा कि मन में सीए बनने की इच्छा थी लेकिन कई चीजों में व्यस्त होने के कारण उन्होंने वकील बनने को वरीयता दी. सुनिए काम में मन लगने और कामयाब होने से जुड़ी दिलचस्प कहानी.