संजय सिन्हा आज एक प्रेरणादायी कहानी बताने जा रहे हैं. संजय सिन्हा का मानना है कि हर आदमी को जीने का हक है. जीवन और जीवन का आधार सिर्फ और सिर्फ विज्ञान है. मृत्यु तय है, लेकिन अज्ञानता से मर जाना कतई क्षम्य नहीं. ध्यान रहे, अमेरिका जैसे देश के स्कूली सिलेबस में ऐसे पाठ पढ़ाए जाते हैं. पर हमारे हुक्मरान चाहते ही नहीं कि आप ये सब सीखें. वो जानबूझ कर हमें शिक्षा और स्वाथ्य से दूर रखते हैं.