प्रेम में जो ईमानदार होते हैं, उनके रिश्तों की खुशबू तो दूर-दूर फैलती है. और एक बात- प्रेम में ईमानदारी एक बड़ी शर्त होती है, पर उससे भी बड़ी शर्त होती है रिश्तों को समझने की. जब आप रिश्तों को समझते हैं, तो फिर तस्वीर भले बदल जाए, येलेना नहीं बदलती. नाती-पोते होने के बाद भी.