संजय सिन्हा आज लेकर आए हैं अपनी अमेरिका यात्रा की यादों से जुड़ी एक कहानी. कहानी के मुताबिक अमेरिका में चेक से खरीदारी की सुविधा उपलब्ध है जो कि अपने देश भारत में प्रचलन में नहीं है. भारत में जब तक कैश न दिया या चेक कैश न हो जाए तब तक कोई समान नहीं देता. मगर अमेरिका में चेक को लोग कैश की तरह ही समझते हैं. ऐसा क्यों, जानने के लिए देखिए संजय सिन्हा की कहानी.