अब्दुल कलाम ने कहा था कि लक्ष्य कभी छोटा नहीं रखना. छोटा लक्ष्य रखना खुद के प्रति किया गया अपराध है. हम सभी ने कलाम जी की इस बात को कितनी ही बार पड़ा और सुना है लेकिन कोई ऐसा मिल जाए जो इसे अपने जीवन में उतार ले तो संजय सिन्हा उसकी कहानी सुनाए बिना रह नहीं सकते. ये कहानी ऐसे ही किसी शख्स की है. देखिए संजय सिन्हा की कहानी.
Abdul Kalam said that we should never keep our goal small. Setting small goals is a crime against our self, said Abdul Kalam. We all have listened and read these lines of Kalam Sir but no one applies in their life. Today Sanjay Sinha is narrating the story of a man who applied these lines in his life. Watch Sanjay Sinha Ki Kahani.