संजय सिन्हा आपके लिए हर रोज नई कहानी लेकर आते हैं. जो कहानी आज वे लेकर आए है, उसका शीर्षक है- भरोसे की आंख. संजय सिन्हा के बता रहे हैं कि आदमी जिसके करीब होता है, उसी से दूर होता है. संजय सिन्हा कहानी सुना रहे हैं सुनंदा की, जिसके पति का एक्सीडेंट हो गया. डॉक्टरों ने उसके पति को भर्ती कर लिया है. जो हो सकता था वो किया गया. पर सुनंदा से डॉक्टर ने कहा कि उनके हाथ में कुछ नहीं. वो कोमा में है, कब होश आएगा, किसी को नहीं पता. ईश्वर ही आख़िरी उम्मीद है. पर संजय सिन्हा ने सुनंदा को ये क्यों कहा कि बात ईश्वर की हो रही है तो मैं एक बात कहना चाहता हूं कि ईश्वर आखिरी उम्मीद नहीं, पहला भरोसा है. देखें वीडियो.
Sanjay Sinha tell a story of Sunanda whose husband met with an accident and was admitted to a hospital. Doctors told Sunanda, only God can help her husband now. She called Sanjay Sinha(brother) and narrated what she has been going through, to which he said God is not the last hope and asked her trust God. Watch this story here.