मेरे एक मित्र उदास हैं. आपको तो पता ही है कि दसवीं का रिजल्ट आ गया है. 75 फीसदी अंक के साथ उनका बेटा दसवीं पास कर गया है. लेकिन फिर भी उनके पूरे घर में खुशी का माहौल नहीं है. बेटा रो रहा है और उसकी मां गुमशुम है. मैंने अपने मित्र से पूछा कि आप क्यों दूखी हैं? तो उन्होंने कहा कि संजय जी सबकुछ बेकार हो गया. समझ में नहीं आ रहा हूं कि क्या करूं? बेटे का पूरा करीयर खराब हो गया है. अब वो करेगा क्या? पूरी कहानी के लिए वीडियो देखें.
One of my friends is depressed. You know that the result of tenth has come. His son passed the tenth class with 75 percent marks, but still there is no happiness in their entire house. The son is crying, his mother is also very sad. I asked to my friend, why are you upset, So he said that Sanjay ji, everything were useless, i do not understand what to do, whole career of my son has got spoiled. Now what will he do? Watch the video for the full story.