scorecardresearch
 
Advertisement

संजय सिन्हा की कहानी: चीनी और चिकनाई

संजय सिन्हा की कहानी: चीनी और चिकनाई

संजय सिन्हा रोज आपको एक कहानी सुनाते हैं. आज जो कहानी संजय सिन्‍हा आपको सुनाने जा रहे हैं, उसका शीर्षक है, चीनी और चिकनाई. बेटे का कहना है कि आदमी सोचता है कि वो आधुनिक हो गया है, पर ये सच नहीं है. असल में आदमी का दिमाग आधुनिक नहीं हुआ है. शरीर हो गया है. डार्विन ने भी मनुष्य के क्रमिक विकास शरीर के अंदर आए बदलाव पर ही शोध किया है. दिमाग पर कोई शोध नहीं हुआ है. ऐसा नहीं है कि क्रमिक विकास में दिमाग में कुछ नहीं बदला, पर शरीर के मुकाबले दिमाग अभी भी पुराना है. पूरी कहानी के लिए वीडियो देखें.

Sanjay Sinha tells you a story everyday. Today, the story Sanjay Sinha is going to tell you titled Cheeni Aur Chikanaai. The son says that the man thinks that he has become modern, but this is not true. Actually mind of man has not become modern,the body is done. Darwin has also done research on the gradual development of human beings. There has been no research on the brain. It is not that in the gradual development nothing has changed in the mind, but the mind is still older than the body. Watch the video for the full story.

Advertisement
Advertisement