scorecardresearch
 
Advertisement

संजय सिन्हा की कहानी: छोले-चावल

संजय सिन्हा की कहानी: छोले-चावल

जब डॉक्टर ने एक दिन पहले दिल के पास जमा फैट और कैल्शियम को हटाया हो और मरीज पूरा दिन आईसीयू में रह कर आया हो तो उसे वही खाना चाहिए, जो डॉक्टर कहते हैं. लेकिन अपने कमल ग्रोवर भैया दिल्ली के एक अस्पताल के आईसीयू से निकल कर प्राइवेट वार्ड में आए और मचल उठे छोले-चावल खाने के लिए.  उन्होंने अपने लिए अस्पताल में ही खाने के लिए छोले-चावल लाने को भी कह दिया. फिर क्या हुआ, जानने के लिए देखिए संजय सिन्हा की कहानी.

When a person have gone under a surgery to remove fat around his heart. If the patient have been in the ICU for whole day then he should eat the food what his doctor suggests him to eat. But one of the friend of Sanjay Sinha, Kamal Grover was admitted in a hospital who under gone by an heart surgery. When Kamal Grover just came out of ICU, demanded for Chhole chawal. What happens next, watch in Sanjay Sinha Ki Kahani.

Advertisement
Advertisement