किसी राज्य में एक राजा रहता था. राजा एक दिन सो ही रहा था तभी उन्होंने किसी महिला के खिड़की से कूदने की आवाज सुनी. राजा ने दौड़ कर आगे आए. उन्होंने पूछा देवी आप कौन हैं और कहां जा रही हैं? महिला ने उत्तर दिया कि मैं लक्ष्मी हूं और अब यह राज्य छोड़कर जा रही हूं. राजा ने रोकने की बहुत कोशिश की. यह भी जानने की कोशिश की, आखिर क्यों लक्ष्मी जाना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि वे चंचला हैं, एक जगह रुकती नहीं हैं. इस राज्य से उनका दिल भर गया इसलिए कहीं और जा रही हैं. इस बार राजा ने रोका नहीं, जाने दिया. राजा चुपचाप अपने शयनकक्ष में लौट आया. अगली रात किसी के फिर कूदने की खबर सुनाई दी. राजा ने पूछा कि देवी आप कौन हैं और क्यों जा रही हैं? उन्होंने भी जवाब दिया कि मैं सरस्वती हूं और इस राज्य से जा रही हूं. राजा ने रोकने की कोशिश की, गिड़गिड़ाया. विद्या की देवी सरस्वती रुकी नहीं, आगे बढ़ गईं. राजा फिर उदास होकर लौट आया. अगले दिन फिर किसी के जाने की आहट मिली. राजा दौड़ा और पुरुष का परिचय पूछा. फिर क्या हुआ जानने के लिए देखें, संजय सिन्हा की कहानी 'धर्म.'
Once upon a time, there was a king in a state. One night When the king was sleeping, he heard the voice of a woman who jump from the window Thee king came and asked, who are you and where are you going. The woman replied that I am Lakshmi and now I am leaving the state. The king tried very hard to stop her. Also, tried to know why Lakshmi wants to go. Lakshmi replies that she is unconscious, does not stay at one place. So she is going somewhere else.King allowed her to go. The king returned quietly to his bedroom. The next night he again heard sound of jumping again. The king asked that Goddess who are you and why are you going? She replied that I am Saraswati and I am going from this state. King tried to stop Saraswati but she denied staying.Shee went ahead. The king returned again. The next King heard the same voice. This time a man jumped from window. To know more watch full episode of Sanjay Sinha Ki Kahani.