scorecardresearch
 
Advertisement

संजय सिन्हा की कहानी: पैसे कमाने से ज्यादा जरूरी है रिश्ते कमाना

संजय सिन्हा की कहानी: पैसे कमाने से ज्यादा जरूरी है रिश्ते कमाना

आठ-दस साल पहले की बात है, मैं अपने एक मित्र के साथ उसका पासपोर्ट बनवाने दिल्ली के पासपोर्ट दफ्तर गया था. तब पासपोर्ट दफ्तर में दलालों का बोलबाला था. हम दलालों के चक्कर में नहीं पड़े और नियम के मुताबिक फॉर्म भरकर लाइन में इंतजार करते रहे. हमारा काफी काम हो गया, लेकिन फीस जमा करनी बाकी थी. जब फीस जमा करने का हमारा नंबर आया, तब तक बाबू ने खिड़की बंद कर दी और कहा कि समय खत्म हो चुका है. हमें काफी दुख हुआ, लेकिन मैंने कुछ ऐसा व्यवहार किया कि उस बाबू को काफी शर्मिंदगी हुई. वह बाबू उसी दफ्तर में तीसरी मंजिल पर बनी कैंटीन में जाकर लंच करने लगा था. मैं उसके पीछे गया और उसके सामने की बेंच पर बैठ गया. मैं उससे बातें करने लगा. मैंने उसे पैसे की जगह रिश्ते बनाने की नसीहत दी. उस दिन बाबू ने मुझसे मेरा फोन नंबर भी लिया. आगे क्या हुआ, जानने के लिए सुनिए पूरी कहानी...

Today, in our special programme Sanjay Sinha Ki Kahani, We will tell you a story where our story teller went to a passport office with one of his friends and after doing all the formalities when they finally get to reach the window, window gets close and the man ask them to come tommorrow. Than something happen that turn everything. In this story we will tell you that how important is to having good relations than earning money.

Advertisement
Advertisement