संजय सिन्हा लेकर आए हैं राजाओं के राजा ओजीमेंडियस की. कहानी से जानें कैसे अहंकार को टूटना होता है, दर्द को टूटना होता है. ओजीमेंडियस ने रिश्तों के पथिक से गुहार लगाई थी कि कुछ भी सत्य नहीं है. सत्य है तो बस यही कि ना कोई रहा है ना कोई रहेगा.