scorecardresearch
 
Advertisement

एलियंस, खली के बाद सपा कुनबे में कलह स्क्रिप्टेड!

एलियंस, खली के बाद सपा कुनबे में कलह स्क्रिप्टेड!

टीवी न्यूज के एक दौर में एलियंस की धरती पर धमक की खबरें खूब चलीं, यहां तक कहा जाने लगा कि एलियंस चोर होते हैं और वो धरती से गाय की दूध चुराकर चल जाते हैं. फिर एक दौर में सुबह से शाम तक शक्तिशाली खली की बात टीवी पर होने लगी, शायद लोग ये सब टीवी पर पसंद कर रहे थे, और टीवी वाले लगातार दिखाये जा रहे थे. लेकिन हाल के दिनों में यूपी में समाजवादी पार्टी के अंदर जो कुछ हुआ उससे एक बार फिर एलियंस की धरती पर धमक और शक्तिशाली खली की टीवी पर गाथा को याद दिला दी, क्योंकि वो भी सब स्क्रिप्टेड था, और लगता है कि यादव परिवार में जंग के नाम पर जो कुछ हुआ वो भी स्क्रिप्टेड था.  

Advertisement
Advertisement