scorecardresearch
 
Advertisement

संजय सिन्‍हा की कहानी: मेरी चिंता

संजय सिन्‍हा की कहानी: मेरी चिंता

संजय सिन्‍हा आपके लिए रोज नई-नई कहानियां लेकर आते हैं. जो कहानी आज वे लेकर आए हैं, उसका शीर्षक है- मेरी चिंता. संजय सिंहा बता रहे हैं कि आजकल लोग बाहर के खाने पर निर्भर रहते हैं और घर में भोजन बनाना जरुरी नहीं समझते. वे बता रहे हैं कि- मेरी मां मुझे अपने साथ बिठा कर सारे मसाले समझाती थी गोल-गोल रोटी बेलती तो मुझे समझाती कि ऐसे रोटी बेली जाती है. आटा गूंदने के लिए मुझे उकसाती थी. आलू की भुंजिया मुझे बहुत पसंद है तो मां ने मुझे उसे बनाना सिखाया. मां कई बार मुझे रसोई में ले जाती, सब्जी काटने से लेकर उसे धोने, छौंक लगाने और पकाने की विधि सिखलाती. वहीं बैठा कर मुझे कहानी सुनाती. मां कहती थी कि लड़कों को खाना बनाना आना चाहिए. क्यों ये जानने के लिए देखें यो वीडियो.

The latest episode of Sanjay Sinha ki Kahani focuses on the importance of homemade food and culinary skills. With the help of a story titled Meri Chinta, Sanjay Sinha tells that how his mother used to involve him in kitchen and taught him how to cook good food. This story has a beautiful message for you all. Watch the full video to listen in to the story here.

Advertisement
Advertisement