scorecardresearch
 
Advertisement

संजय सिन्हा की कहानी: सबसे बड़ा दान सुख

संजय सिन्हा की कहानी: सबसे बड़ा दान सुख

कल सुमित्रा जब मेरे घर आई तो उसके हाथ में मिठाई का एक डिब्बा था. मेरे पिछले घर में चंद्रवती काम करती थी, मेरे नए घर में सुमित्रा काम करती है. चंद्रवती मेरे घर में करीब पच्चीस साल से अधिक समय तक रही. उसके सामने मैं बड़ा हुआ. उसके साथ मैं बहुत खुला हुआ था. वो हर राखी मेरे पास आती, मुझे राखी बांधती और एक लड्डू खिलाती. मैं उसके हाथों में कुछ रुपए रख देता. चंद्रवती बहुत कम बोलती थी. अपना काम करती और चुपचाप चली जाती थी. उसे इस बात से फर्क नहीं पड़ता था कि हम घर पर हैं या नहीं हैं. उसके पास मेरे घर की चाबी होती थी. वो आती, अपना काम करती, घर बंद करके चली जाती थी. मेरी पत्नी उसका पूरा ख्याल रखती थी. बेटी की शादी कब है? घर पर सब ठीक तो है न? ऐसे सवाल वो उससे पूछती रहती थी. चंद्रवती आती, घर के काम करती, खुद अपने लिए चाय बनाती और जो मन करता खाती, चली जाती.

Tomorrow when Sumitra came to my house, there was a box of sweets in her hand. Chandravati used to work in my last house, Sumitra works in my new house. Chandravati remained in my house for more than twenty five years. I grew up in front of him. I was very open with him. Every rakhi she comes to me, binds me rakhi and feeds a laddus. I would keep some rupees in his hands. Chandravati spoke very little. Did her work and went silently. It did not matter whether we are at home or not. He had the keys to my house. He used to do his work, went home and went away.

Advertisement
Advertisement