हैदराबाद आऊं और कहानी मेरे साथ-साथ न चले, ऐसा नहीं हो सकता. कल यहां के इनओर्बिट मॉल से शॉपिंग करके जब थक गया तो फूड कोर्ट में चला गया. मैं जब भी किसी मॉल में जाता हूं, फूड कोर्ट ज़रूर जाता हूं. एक तो मुझे शॉपिंग करते-करते भूख लग जाती है, दूसरे कुछ देर सुस्ताने का समय मिल जाता है. देखें- संजय सिन्हा की कहानी का ये पूरा वीडियो.