संजय सिन्हा आज लेकर आएं हैं कहानी इंतजार. यह कहानी भी शैतान बच्चे की है. वही शैतान बच्चा जिसने डंडा मारकर स्कूल मास्टर को गिरा दिया था. स्कूल मास्टर ने गिरने के बाद बच्चे की पीठ थपथपाई और बच्चे को एक दस का नोट पकड़ा दिया. बच्चा खुश हो गया. उसे लगा कि इस तरह की बदमाशी अच्छा काम है. बच्चे का मन बढ़ गया. उसी रास्ते से एक दरोगा गुजर रहा था. बच्चे का मन बढ़ा ही था उसने दरोगा की मोटरसाइकिल में भी वही डंडा दे मारा. दरोगा साहब चित्त. दरोगा उठा और बच्चे को जोर-जोर से पीटने लगा. दरोगा बच्चे को अपने साथ थाने लेकर चला गया. फिर क्या हुआ जानने के लिए देखें, संजय सिन्हा की कहानी का यह अंक.
Sanjay Sinha narrating the story of a naughty boy who used to do bad deeds. One day he attack on cycle of a school teacher. School teacher fell down. He stood up and give 10 rupees note. Boy thought he did a good Job. On the same day a Police Cop was going from there. The Boy did the same. Cop Fell down. He stood and started beating boy badly and took boy in Police Custody. To know more must watch this special show Snajay Sinha Ki Kahani.