आज संजय सिन्हा की कहानी में हम सुनेंगे कहानी थोड़ा-थोड़ा कसूर. छोटा था तब मैंने फिल्म कोरा कागज का ये गाना पूरी तरह रट लिया था- मेरा जीवन कोरा कागज़ कोरा ही रह गया… बात सिर्फ गाना रटने तक होती तो कोई बात नहीं थी. मैंने नायक और नायिका के बीच के संवाद भी रट लिए थे. मुझे तब न गाने का मतलब पता था, न मैंने फिल्म देखी थी. पर ये वाली लाइन मुझे बहुत अच्छी लगती थी कि जो भी है, उसमें कसूर दोनों का है. पिछले कुछ दिनों से मुझे लगने लगा है कि मैं कहानी सुनाते-सुनाते अब ज्ञान बांटने लगा हूं. यहीं ये सवाल उठ कर खड़ा होता है कि या सारा कसूर सिर्फ मेरा है? सुनिए पूरी कहानी
Today in the Sanjay Sinha ki kahani, we will hear the story Thoda Thoda Kasoor. When I was small, I had completely cram this song of Kora Kagaz - Mera Jeevan Kora Kagaz Kora hi Rah Gaya. there was nothing to talk about while singing. I also cramed the dialogue between the hero and the heroine. I dont knew the meaning of singing then, nor see the movie. But this line I felt very good that whatever is there, Usmein Kasoor dono ka hain. For the past few days, I started feeling that I started sharing knowledge. This question arises here whether or not all the fault is mine. Listen to the whole story