मुझे बबीता सिंह की उम्र नहीं पता लेकिन जब मैंने सलोनी की कहानी आपको बताई तो बबीता सिंह ने ताना मारा कि अच्छा हुआ जो आपने उम्र बता दी नहीं तो मैं अनफ्रेंड करने वाली थी. मैं जानता हूं कि बबीती सिंह मुझे अनफ्रेंड नहीं करने वाली थीं. वो मजाक में ऐसा कह रही हैं. उन्होंने मजाक में बस अपने मन का भाव जाहिर किया है और यह बताने की कोशिश की है कि सलोनी से मेरी नजदीकी उनके मन में ईर्ष्या का भाव पैदा करती है.
I do not know the age of Babita Singh but when I told you the story of Saloni, Babita Singh taunted that it was good that if you did not tell the age, then I was supposed to unfriend. I know that Babita Singh was not going to unfriend me. She is saying this in a joke. she has just expressed her sense of humor in jokes and has tried to tell that my close friend from Saloni creates a sense of jealousy in her mind.