संजय सिन्हा आपके लिए रोज नई-नई कहानियां लेकर आते हैं. जो कहानी आज वे लेकर आए हैं उसका नाम है- करने वाले कर गए. संजय सिन्हा का मानना है कि सभी को ये सीखना चाहिए कि सिर्फ सोचने से कुछ नहीं होता, कोशिश भी करनी पड़ती है. और एक बात ये भी कि कुछ करने के लिए कभी देर नहीं होती. आदमी एक बार सोच ले कि वो क्या-क्या करना चाहता है, फिर वो सब कुछ कर सकता है. क्या कहना चाहते हैं संजय सिन्हा और क्या है इस कहानी में खास, जानने के लिए देखें ये वीडियो.
Sanjay Sinha brings to you stories that teaches the importance of life and relationships. In the latest episode, he tells a story titled Karne Wale Kar Gaye. He believes, every one should learn that, always make efforts instead of only thinking. And also keep in mind, It is never too late to do something. TO know, What he wants to say, listen in to the whole story here.