यूपी बिहार में एक गाना प्रचलित है जिसमें एक बेटी अपनी मां से पूछती है कि मां तुमने बेटी को जन्म ही क्यों दिया? तुमने जन्म देते ही उसे मार क्यों नहीं दिया? लड़की कहीं से सुन आई है कि जन्म लेते ही अगर बच्चे को नमक चटी दिया जाए तो बच्चे मर जाते हैं, तो वो अपनी मां से कहती है कि मां तुमने जन्म देते ही मुझे नमक क्यों नहीं चटा दिया. देखें- 'संजय सिन्हा की कहानी' का ये पूरा वीडियो.