संजय सिन्हा बता रहे हैं कि लंच के बाद उनके एक परिचित जेब से लाइटर निकाल कर सिगरेट सुलगाने की कोशिश कर रहे थे. लाइटर का बटन वो बार- बार ऊपर नीचे कर रहे थे लेकिन लाइटर जल नहीं रहा था, मेरे परिचित झुंझला रहे थे वो बात- बात पर झुंझलाते हैं जिसके कारण उनकी किसी से नहीं बनती. कई लोगों को खाना खाने के बाद सिगरेट पीने की आदत होती है और ऐसे में सिगरेट नहीं जले तो गुस्सा तो आएगा ही. देखें- 'संजय सिन्हा की ये कहानी' का ये पूरा वीडियो.
Sanjay Sinha today brought a story that has very deep message. He is sharing a incidents as story. In which his acquainted was trying to light the cigarette. But he was not succeed in his attempt. As result he got fed up. To know further story, Sanjay Sinha wants to say what and What is special in this story, watch this video.