पलकधारी मास्टर जब मुझे फिजिक्स पढ़ाते थे और मेरे सवालों के जवाब नहीं दे पाते थे और गणित पढ़ाते हुए जो जवाब ओमप्रकाश सर नहीं दे पाते थे वो जवाब मां की कहानियों में होते थे. एक दिन जब पलकधारी मास्टर से मैंने पूछा कि सही क्या है और गलत क्या तो उन्होंने घूर कर मुझे देखा और कहा कि तुम यहां फिजिक्स पढ़ने आए हो या सही और गलत. देखें- संजय सिन्हा की ये पूरी कहानी.