आज संजय सिन्हा जोकहानी सुनाने जा रहे हैं उसका शीर्षक है तालाब से समंदर. इस कहानी के जरिए संजयसिन्हा हमें बताएंगे कि कैसे समंदर और नदी का नसीब एक सा होता है और क्यों समंदरको उसके समंदर होने पर घमंड नहीं करना चाहिए. देखें, संजय सिन्हा कि इस कहानी मेंकौन सी सीख छिपी है.
The title of this story of Sanjay Sinha is Tallab se Samandar (from pond to sea). With the help of the story Sanjay Sinha will explain us why we should not be arrogant about things we achieve in life. No matter how much we achieve in life, we should not be arrogant about it. Watch video.