बाढ़ में एक आदमी का सब कुछ डूब गया और वो गले तक पानी में हुआ है, उसके हाथ में एक पुरानी सिलाई की मशीन है और उसे लेकर वो बाहर निकल रहा है. बाढ़ में उसका सब कुछ नष्ट हो गया है लेकिन उसके चेहरे की मुस्कान देखने लायक है. इस आदमी की मुस्कान में वो आत्म विश्वास है जिसमें जिंदगी का फलसफा छिपा है, इस आदमी ने अपना सब कुछ खो दिया लेकिन उसे भरोसा है कि वो जिंदगी को फिर से सिल लेगा. देखें- ये पूरी कहानी.
Life is tough and everyone has to face problems in their life but the one who faces problems with smile always win. There is a man, neck-deep in water holding an old sewing machine in hands having a big smile on his face, because he knows that he will make everything okay. So does not matter are you going through in your life, just keep smiling. It gives courage. Watch this video.