scorecardresearch
 
Advertisement

संजय सिन्हा की कहानी: दूसरों के पैसों पर ना रखें नजर

संजय सिन्हा की कहानी: दूसरों के पैसों पर ना रखें नजर

नौकर मालिक से पूछ रहा था कि आपके पास इतनी दौलत है और मेरे पास नहीं इसकी क्या वजह है? तो मालिक ने कहा कि पैसा पैसे को खींचता है. नौकर ने अमीर बनने का राज समझ लिया था. रात को सेठ जब सो गए तो नौकर अपनी जिंदगी भर की कमाई से खरीदा हुए एक चांदी सिक्का लेकर सेठ के कमरे के तिजोरी वाले कमरे के दरवाजे के बाहर लेकर बैठ गया. वो मन ही मन सोच रहा था कि सेठ जी की तिजोरी से सिक्के निकलेंगे और उसके सिक्के के पास आ जाएंगे. तभी वो थोड़ा हिला और सिक्के पर उसका हाथ लगा तो सिक्का खिसक कर कमरे के भीतर चला गया. देखें- क्या थी ये पूरी कहानी और इसकी सीख.

The servant asked his Seth that you have such wealth and i do not have, what is the reason? So the owner said that money pulls money. The servant had understood the secret of becoming rich. When Seth slept at night, the servant took his silver coin that he bought from his savings and sat outside the chest room. He was thinking that his coin will pull money from his owner safe. Then he shook a little and put his hand on the coin and it slipped inside the room. Know the story.

Advertisement
Advertisement