एक बाबा के पास ढेरो दुखियारे आते थे किसी को नौकरी नहीं मिल रही थी, किसी की शादी नहीं हो रही थी तो किसी की बीमारी ठीक नहीं हो रही थी. बाबा उस दुखियारे से पूछते थे कि तुम समोसे के साथ हरी चटनी खाते हो या लाल. वो अगर कहते कि लाल चटनी खाते हैं तो बाबा कहते हरी चटनी खाया करो. ऐसे ही एक दुखियारा बाबा के पास आया और देखें- क्या हुआ. देखें- 'संजय सिन्हा की कहानी' का ये पूरा वीडियो.