scorecardresearch
 
Advertisement

अकेलेपन को सबसे बड़ी बीमारी क्यों मानते हैं संजय सिन्हा

अकेलेपन को सबसे बड़ी बीमारी क्यों मानते हैं संजय सिन्हा

नोएडा से खबर आई कि एक महिला की अपने फ्लैट में कई दिन पहले मृत्यु हो गई थी, पता कल चला. पता भी चला लाश से उठने वाली दुर्गंध की वज़ह से. महिला काफी दिनों से अकेली रह रही थी. पति से वो अलग हो चुकी थी, एक बेटा था, जो पढ़ाई करने के बाद बेंगलुरु में नौकरी कर रहा था. कुछ दिन पहले ही महिला को किडनी की बीमारी हुई थी और वो अपना इलाज़ करा रही थी. जो भी इस संसार में आया है, उसे एक न एक दिन जाना है. पर जब ख़बर मेरे पास आई तो मैं हैरान रह गया. बहुत देर तक सोचता रहा. किसी की मृत्यु हो जाए और कई दिनों तक किसी को पता ही न चले, मतलब ये मौत बीमारी से कम अकेलेपन से अधिक हुई है.

Recently a news report said that an old woman was found dead in her Noida apartment, however it was only reported days later when neighbours complained of a foul smell emanating from her home. She had been living alone in her apartment while her son – a software engineer – lives in Bangalore. She had been suffering from a serious kidney disorder and was living alone with no one to look after her. Watch and find out why loneliness is the world’s most widespread disease.

Advertisement
Advertisement