प्रकृति का रहस्य निराला है. अगर ठीक से प्रकृति को समझने की कोशिश करेंगे तो सिवाय हैरानी के कुछ और हाथ नहीं आने वाला. विज्ञान ने कुछ चीज़ों को जान लिया है, इतने पर वह इतराता फिरता है. लेकिन आप अगर अपनी आंखें बंद करके संजय सिन्हा की तरह खुद से कुछ सवाल पूछेंगे तो कई बार सिवाय हैरानी के कुछ और नहीं मिलने वाला. पिछले तीन महीनों से घर में एक भी मच्छर नज़र नहीं आ रहा था. पर कल रात अचानक एक मच्छर मुझे भिनभिनाता दिख गया. आगे क्या हुआ जानने के लिए देखिए ये रिपोर्ट...