संजय सिन्हा की कहानी में आज आप जानेंगे कर्ण की उन शिकायतों के बारे में जो उन्हें अपनी जिंदगी से रहीं. कर्ण को अपनी जिंदगी से कई शिकायतें थीं और एक बार यही शिकायतें उन्होंने कृष्ण से की. जब उन्होंने कृष्ण से ये शिकायतें की तब उन्हें क्या जवाब मिला. जानें- 'संजय सिन्हा की कहानी' में.