देश के तमाम परिवारों की तरह शर्मा जी की परिवार भी था. शर्मा जी अच्छी नौकरी करते थे और उनकी पत्नी घर संभालने के अलावा दोस्तों के साथ किटी पार्टी कर खुश रहती थीं. उनके दोनों बेटे स्कूल जाते थे और शर्मा जी की मां पूजा-पाठ करती थीं. सबकुछ बिलकुल ठीक ही चल रहा था कि अचानक पूरे परिवार को एक बीमारी ने अपनी गिरफ्त में ले लिया. शर्मा जी के परिवार को फोन का एडिक्शन हो गया. देखें- 'संजय सिन्हा की कहानी' का ये पूरा वीडियो.