संजय सिन्हा आज आशीर्वाद से जुड़ी कहानी सुना रहे हैं. उन्होंने बताया कि बेबी दीदी ससुराल से मायके आई थीं. बेबी दीदी जब भी अपने घर आतीं, हमारे घर भी ज़रूर आती थीं. वो हमारे पड़ोस में ही रहती थीं और दीदी की दोस्त थीं. बेबी दीदी जब भी मां के पास आतीं, मां के पांव छूतीं, तो मां उनके सिर पर हाथ रख कर कहतीं, “सदा सुखी रहो.” इस पर संजय सिन्हा ने पूछा कि सदा सुखी रहो...मां ऐसा क्यों कहती हो? इस सवाल का संजय सिन्हा की मां ने ये जवाब दिया. देखिए पूरा वीडियो.....