दुनिया में मां-बेटे का रिश्ता सबसे अनमोल होता. मां ही पहली शिक्षक होती है जो अपने बेटे या बेटी को आगे की राह दिखाती और बताती है कि जीवन में क्या बुरा है और क्या अच्छा है. मां अक्सर कहानियों के सहारे अपने बच्चों को जीवन की राह दिखाती है.